*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वे जन्मोत्सव पर विशेष ग्रामसभा आयोजित*
गोरमी-नगर से पॉच किलोमीटर दूर स्थिति ग्राम मानहड़ मे आज ऱाष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वे जन्मोत्सव पर आज विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया,इस अवसर गॉव की सरपंच सावित्री देवी/ आनंदकुमार सिंह ने महात्मा गांधी के भावचित्र पर पुष्प अर्पित किये तदुपरांत श्रीमती सावित्री देवी ने सभा मे उपस्थिति गणमान्यों का स्वागत किया, सरपंच सावित्री देवी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश मे स्वच्छता का पाठ पढाने वाले गॉधि दी प्रथम व्यक्ति थे, हम सबको भी सदैव स्वच्छ और स्वस्थ रहने का सदैव प्रयत्न करना चाहिए, जैसा कि हम सबको तो विदित है कि आज देश ऊर्जावान प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा सम्पूर्ण देश मे सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध कर दिया गया है, अतः हम सबको उनके इस फैसले का अनुसरण करना चाहिए और बाजर मे जाते समय अपने साथ कपड़े के थैले को साथ ले जाना चाहिए,
अपने आस पास न गंदगी फैलाय और न ही अपने आस पास गंदगी फैलने दे़
इस अवसर पर आज ग्राम सभा गॉव की नालियो,से लेकर कूड़ा निष्टारण के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये
आज इस अवसर सचिव भूपेन्द्र सिंह, सहायक सचिव संतोषी देवी,आनंदकुमार सिर, मुकेश सिंह भदौरिया, कमल सिंह भदौरिया, राजपाल सिंह भदौरिया, सुखपाल सिंह भदौरिया, ब्रजेन्द्र सिंह भदौरिया, रविप्रताप सिंह भदौरिया, सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थिति रहे