पत्रकार-मुकेश सिंह भदौरिया
भिण्ड। तू कल चला जायेगा तो में क्या कंरूगा, तू याद बहुत आयेगा तो मैं क्या कंरूगा, तू कल बिछड़ जायेगा तो मैं क्या करूंगा, तू मुझको भूल जायेगा तो में क्या कंरूगा, तेरी याद को कहीं दूर छोड़ आऊं मुझे इस कदर वे-होश कर दे तुझको भूल जॉऊं,होश मगर आयेगा तो मैं क्या कंरूगा, जी हाँ ये पंक्तियाँ आज सच हो गई, अहमदाबाद-बडोदरा हाइवे पर विगत दो अक्टूबर को भिण्ड के पत्रकार अविनाश द्विवेदी पुत्र प्रदीप द्विवेदी निवासी बस स्टेण्ड एवं अन्य तीन साथियों के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए गये हुये थे, दर्शन करने के बाद सभी दोस्तों ने अहमदाबाद घूमने के मन बनाया निकल गये घूमने के लिए फिर क्या वह अपने निजी वाहन स्कारपियो से वापिस लौट रहे थे तभी दरम्यानि रात्रि को उनकी गाड़ी डम्पर से बडोदरा के पास टकरा गई, जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय राहगीरों एवं प्रशासन के द्वारा बड़ोदरा के ही चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहाँ उन्होंने विगत दरम्यानि रात्रि को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, उनके निधन की खबर सुनते ही शहर का हर जनमानस दुख़ी है वहंी पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई, हर कोई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी यही कहे रहे हैं कि अविनाश जेके न्यूज 24 में जिला ब्यूरो पद पर कार्यरत होकर एक अच्छा एवं सच्चा पत्रकार की भूमिका अदा कर रहा था, ईश्वर ने उनके साथ अन्याय किया है, सभी लोगों ने मृत आत्मा को शांति मिलने की ईश्वर से कामना की है। इस दुख की घड़ी ईस्वर उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रधान करे।