संत कबीर नगर से राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संत कबीर नगर खलीलाबाद शहर क्षेत्र परमिट परिचालित सभी आटो ई0 रिक्शा वाहन चालक निर्धारित स्लेटी कलर की वर्दी पहने और सभी ऑटो ई रिक्शा वाहन चालक शर्ट के ऊपर के ऊपर अपना फोटो युक्त पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस रखें और छोटे अक्षरों में वाहन मालिक का मोबाइल नंबर ई0रिक्शा पर अंकित हो और ई0रिक्शा वाहन चालक के दाएं बाएं सवारी बैठाने के लिए कोई अतिरिक्त जगह ना हो और सभी ऑटो वाहन चालक को सक्त निर्देशित किया जाता है कि चार सवारी और एक चालक ई0 रिक्शा चालक अर्थात पांच सवारी के अलावा कोई और ना हो। और ई0रिक्शा के आगे पीछे रुट नंबर अर्थात मार्ग का नाम कहां से कहां तक चलना है निर्धारित हो ई0 रिक्शा वाहन चालक पंजीयन परमिट की शर्तों का पालन करें ई0 रिक्शा चालक को सख्त निर्देशित किया जाता है कि परमिट की शर्तों का पालन करें और अपने रूट पर ही चले नियमों का उल्लंघन किए जाने पर धारा 207 यम बी एक्ट के अंतर्गत ई0रिक्शा को सीज कर दिया जायेगा । साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने यह भी कहा की तेज ना चले आटो चालक ई0 रिक्शा चालक गाना न बजाएं। उपरोक्त दिए के नियमों के अनुसार यातायात नियमों का पालन करें और स्वंय सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखे। ऑटो ई रिक्शा वाहन चालक को कोतवाली प्रभारी सुधीर सिंह ने मेहदावल चौराहे पर ई रिक्शा चालकों व आने जाने वाले राहगीरों में यातायात नियमों के बारे में स्लीप देकर बताया ।सभी आटो ई0 रिक्शा चालको को निर्देश दिये है कि 3 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन नंबर ई0 रिक्शा पर अवश्य लिखवा ले। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा की यदि जिले मे कोई अवैध वसूली कर रहा हो तो हमे सूचित करे इस उपरोक्त नंबरो पर
- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
9454404314 - टी0एस0आई0
9554195036 - क्षेत्राधिकारी यातायात
9454401344 - अपर पुलिस अधीक्षक
9454401071 - पुलिस अधीक्षक
9454400283
अवैध वसूली कर रहे नंबर पर अवश्य संपर्क करें संत कबीर नगर पुलिस अधीक्षक