गोरमी
कल दिनांक 12 को आप अपने राजस्व के समस्त कर्मचारियों के साथ कार्यालय पर उपस्थित रहे एवं पॉलिथीन जप्त दुकानदारों से कर जब्ती कार्यवाही प्रस्तावित करें एवं जुर्माने के साथ कल अभियान चलाएं जिसमें ए आर आई सभी आपके साथ रहेंगे वसूली करता समस्त कर्मचारी सब्जी मंडी की दुकानों बाजार की किराना व्यवसाई दुकानों एवं ठेले पर यदि पॉलिथीन द्वारा बिक्री की जा रही है तो जप्त कर कार्रवाई करें बाजार में जागरूकता रैली भी निकाले जिसमें सफाई कर्मचारी भी साथ रहे आदेश माननीय एडिशनल कलेक्टर महोदय के द्वारा पालन आवश्यक
सीएमओ नगर परिषद गोरमी
एडिशनल कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार
कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू तिवारी ध्यान दें शनिवार इतवार को कैंप और जागरूकता रैली में उप राजस्व निरीक्षक अशोक क्रोशिया के साथ रहें
मोबाइल ऐप डाउनलोड की
संख्या अभियान चलाकर बढ़ाएं ताकि ऐप की रीडिंग में सुधार हो सके स्वयंसेवकों से भी रेटिंग कराएं जिससे इसमें और प्रगति हो सके
सीएमओ नगर परिषद गोरमी