दतिया। लूट के दो आरोपी गिरफ्तार : कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, बाइक सबार बदमाशो ने दिया था लूट की घटना को अंजाम।
दो आरोपी गिरफ्तार।
कोतवाली पुलिस ने चैन स्नैचिंग एवं लूट की वारदात में अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार बीती 7 अगस्त के दिन रात 8:30 बजे के लगभग अनीता तिवारी पत्नी निशांत तिवारी 28 वर्ष निवासी सिंधी मंदिर के पास अनाड़ी चाट वाली के पास ज्वेलरी की दुकान से खरीदारी वापिस लौट रही थी तभी, फरियादिया अमिता तिवारी महिला के गले से पीछे से आये दो बाइक सबार बदमाश गले से मंगलसूत्र एवं चेन ले गए थे।
इस घटना पर अमिता तिवारी ने कोतवली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके पश्चात से आरोपियों की पताराशि की जा रही थी। जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति के निर्देश तथा कोतवाली योगेंद्र सिंह दांगी के नेतृत्व सब इंस्पेक्टर अमित साहू ने मय फोर्स के साथ पंचू पुत्र बाबूलाल प्रजापति 31 वर्ष निवासी रानीपुरा मोहल्ला बंगर की हवेली एवं नाबालिक आरोपी निवासी रानीपूरा बंगर की हबेली हाल निवास उनाव रोड गंजी के हनुमान मंदिर के पास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ माल एक सोने की चैन एवं मंगलसूत्र कुल सत्तर हजार रुपए बरामद किया है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहाँ से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस लूट की घटना के खुलासे पर कोतवाली पुलिस टीआई योगेंद्र सिंह दांगी एवं सब इंस्पेक्टर अमित साहू एवं फोर्स के कार्रवाई