- रामजीशरण राय दतिया
दतिया। कलचुरी (कलार) समाज के कुल देवता भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजन अर्चन कर कलचुरी समाज का दशहरा मिलन समारोह 13 अक्टूबर 2019 रविवार को सामुदायिक भवन झाँसी रोड पर आयोजित किया गया।
आयोजित समारोह की चाल मेवालाल शिवहर संरक्षक मण्डल, एडवोकेट नरेन्द्र शिवहरे उपाध्यक्ष कलचुरी विकास मंच ने संयुक्त रूप की की। कार्यक्रम का संचालन सत्यप्रकाश शिवहरे व दशरथ महाजन ने किया। संरक्षक सुरेश राय, छोटेलाल महाजन, क्रांति राय उपाध्यक्ष, एडवोकेट राजेश राय कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र राय सह सचिव ने अपने विचार व्यक्त किए। उक्त आयोजन राजू राय उर्फ राजू चाचा के सहयोग से किया गया।
उक्त दशहरा मिलन समारोह का आयोजन सामुदायिक भवन पर सजातीय बन्धुओं ने एक दूसरे को दशहरे के पर्व की शुभकामनाएं व बधाई दी। आयोजन में तपोपरान्त सुरुचि भोज भी राजू चाचा के सहयोग से सम्पन्न किया जावेगा।
आयोजन में समुदाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि आगामी बैठक निर्णय के लिए गई कि सहस्त्रबाहु भगवान जयंती पर नवंबर में आयोजित की जावेगी साथ ही भव्यता से जयंती मनाई जावेगी। सामुदायिक भवन की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए प्रयास किए जावेंगी। बैठक का संचालन कलचुरी विकास मंच दतिया के सचिव रामजीशरण राय ने की।
कार्यक्रम में रामलाल राय, एडवोकेट रामलखन राय, धीरेंद्र राय, सत्येंद्र राय, रामशरण राय, राजेन्द्र राय, मनोज राय, वृन्दावन राय, श्याम पटैल सहित अन्य सजातीय बन्धुओं ने बड़ी संख्या में रहकर समाज के विकास पर व्यापक चर्चा की। उक्त जानकारी कलचुरी विकास मंच दतिया के सचिव रामजीशरण राय ने दी।