दतिया। जिला महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर शहरी परियोजना की 19 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सात दिवस का वेतनमान काटकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय एवं नोटिस स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी गैर संचारीय रोग कार्यक्रम में लगाई गई ड्यूटी में लापरवाही एवं अनुपस्थित पाए जाने पर के कार्यवही की है।
जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में आमना खातून वार्ड नंबर 5, इंदु दुबे वार्ड नंबर 7, परवीन बानो वार्ड नंबर 7, मीना साहू वार्ड नंबर नौ, आरती सेन वार्ड नंबर 10, उमा सविता वार्ड नंबर 19, सीमा गुप्ता वार्ड नंबर 19, रेखा सोनी वार्ड नंबर 20, सुमन अग्रवाल वार्ड नंबर 25, मंजू शर्मा वार्ड नंबर 26, शोभा दुबे वार्ड नंबर 30, प्रीति नामदेव वार्ड नंबर 33, नजीम बानो वार्ड नंबर 33, रानी परिहार वार्ड नंबर 34, मूर्ति श्रद्धा वार्ड नंबर 36, वेदवती वंशकार वार्ड नंबर 36, रूबी गुप्ता वार्ड नंबर 18, सुनीता शुक्ला वार्ड नंबर 22 एवं विमला योगी वार्ड नंबर 23 पर मानदेय एवं नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई है।