
गोहद – ग्राम पंचायत रोजगार सहायकों की हड़ताल निरंतर सातवें दिन भी जारी रही दिनांक 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक समस्त रोजगार सहायक जनपद पंचायत सभागार में टेंट लगाकर हड़ताल पर बैठे रहे उनकी मुख्य मांग नियमितीकरण की है जिसको प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर पूरे प्रदेश में किया जा रहा है ग्राम रोजगार सहायकों के अनुसार उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में सभी रोजगार सहायकों को नियमित करने का वादा किया है लेकिन नियमित नहीं कहे किए गए हैं जिसके कारण 16 से 22 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तर पर जनपद पंचायतों में सभी रोजगार सहायक धरने पर बैठे हुए हैं 23 अक्टूबर को भोपाल में गांधी जी की दांडी यात्रा में शामिल होंगे इनमें मुख्य रूप से दीपेंद्र सिंह तोमर ,रामबाबू शर्मा, दिनेश गुर्जर ,विकास गुर्जर, पवन समाधिया, मुनेंद्र राणा, अशोक सिंह चौरसिया ,रामअवतार, प्रेम नारायण , राजीव ,रामाधार, सुधीर शर्मा ,शिव प्रताप सिंह आदि रोजगार सहायक शामिल थे