
सेवढ़ा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सेवढ़ा के तत्वावधान में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कुँवर घनश्याम सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर, रूप सिंह सेंगर, मानवेन्द्र सिंह परिहार, अशोक सिंह तोमर शामिल हुए। चल समारोह का प्रारंभ गायत्री मंदिर सेवढ़ा से प्रारंभ किया गया जिसमें महाराणा प्रताप एव शिवजी की आकर्षक झांकियां निकाली गई जिसमें कतारबध होकर क्षत्रिय समाज के सजातीय बंधु साफा एव हाथों में हथियार लेकर निकले। समारोह का धीरज महते, डॉ नीरज शर्मा, राहुल राजावत, आलोक सिंह परिहार, सुरभि राजावत ने समारोह का स्वागत किया साथ ही समारोह में रैली सनकुआ धाम सेवढ़ा स्थित ठाकुर बाबा आश्रम पर पहुची जहा पर संत समाज एव हथियारों का पूजन किया गया साथ ही कुँवर घनशयाम सिंह ने विधायक निधि से एक हाल बनाने के भूमि पूजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप घनश्याम सिंह अपने संबोधन में कहा कि हम भगवान राम के बंशज है। तो हमे भगवान राम के कदमो को अपना कर लोगो का उपकार करना है अगर किसी गरीब तबके के ब्यक्तिओ को कोई परेशान करे तो उसकी मदद कर क्षत्रिय धर्म का पालन करना चाहिए। इसी क्रम में कार्यक्रम का आरम्भ कुँवर बाबा का पूजन अर्चन की गई। साथ ही अतिथियों का स्वागत क्षत्रिय समाज के दुवाराय शाल श्रीफल भेंट किया गया। इसी क्रम में मानवेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि गलत काम छोड़ दो समाज हित मे अपना काम करें और समाज की रक्षा के लिए आगे आये।
सुरेंद्र सिंह तोमर ने सजातीय बन्धुओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षत्रिय अपना धर्म कभी न छोड़े साथ ही अपने धर्म की रक्षा करने के लिए अपनी जान भी चली जाए इसका गम मत करना हम वो धरती के वीर है जो युद्ध मे विजय प्राप्त करके ही आते है हम अपना क्षत्रिय धर्म का पालन करना चाहिए और अपना सर कभी नही झुकना चाहिए।
इस मोके पर मुख्य रूप से जयविन्द सिंह परिहार, रेखा भदोरिया, संजू चौहान, श्यामकरन सिंह, महेश सिंह, अलिमर्दन सिंह, भागवत सिंह चौहान, बाबू राठौर, सोवरन सिंह, अनिरुद्ध सिंह, विश्वजीत सिंह, अनंत सिंह गौर, मान सिंह गौर, अजय सिंह सोलंकी, विक्रम सिंह परिहार समेत सैकड़ो की संख्या में सजातीय बंधु शामिल हुए। कार्यक्रम में मच का संचालन जेहेन्द्र सिंह सेंगर एव आभार प्रदर्शन श्यामू ठाकुर एव राहुल ठाकुर ने किया।