गोरमी।नगर के वार्ड नं दो में स्थित मुक्तिधाम में आज मुक्तिधाम सेवा समिति एबम अपना मित्र मंडल ने सामूहिक रूप से दीपदान कार्रकर्म का आयोजन किया गया कार्रकर्म के प्रारम्भ में भगवान भूतेस्वर के मंदिर में हवन का आयोजन हुआ इसके बाद पूरे मुक्तिधाम परिसर में हाई मास्क लाइट की भव्य रोशनी में 11 सो दीपक जलाकर दीप दान किया गया । इस अबसर पर संत अतरदास जी महाराज ने कहाँ की शास्त्रों में दीप दान का बड़ा महत्व बताया गया है इससे लोगो के कस्ट का हरण होता है पूर्बजों की आत्मा को शांति मिलती है रोगों से मुक्ति मिलती है इस लिये सबको दीपदान में जरूर भाग लेना चाहिये। दीप दान कार्रकर्म में मुख्य रूप से संत अतर दास जी महाराज के साथ साथ अपना मित्र मंडल के सभी साथी एबम मुक्तिधाम सेवा समिति के सभी सदस्य एबम स्थानीय गणमान्य नागरिक स्थानीय प्रसासनिक अधिकारी एबम आमजनबड़ी संख्या में मौजूद थे।सभी ने अपना मित्र मंडल दुआरा लगाई गई एक लाख बीस हजार की लागत से लगाई गई हाई मास्क लाइट की तारीफ की गई।