
प्रिय नागरिक बन्धुओं,
गोहद नगर में काफी वर्षों से पेयजल की विकराल समस्या चली आ रही है,
इसके समाधान हेतु जल संघर्ष समिति गोहद के तत्वावधान में माननीय श्रीरघु ठाकर
द्ध समाजसेवी चिंतक एवं विचारक) के मुख्य आतिथ्य में
दिनांक 1 नवम्बर 2019 को प्रातः 10 बजेपुराना बस स्टेण्ड
पर एक आमसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में
उपस्थित होकर आमसभा को सफल बनायें ।
(जल संघर्ष समिति की प्रमुख मांगे 🙂
पानी की समस्या का स्थाई निराकरण जो कि इस प्रकार हो सकता है।
1. गोहद की जनसंख्या का पिछले 20 वर्ष का रिकार्ड निकाला जाये जिसके आधार पर यह निर्धारित
किया जाये कि पिछले 20 वर्ष में जनसंख्या में कितनी वृद्धि हुई उसी के आधार पर पानी की
सप्लाई की जाये
2 गोहद बॉध का आज की जनसंख्या के आधार पर अगले 20 वर्ष के लिये नाप कर सीमांकन किया
जाये और आवश्कता अनुसार उसका केचमेंट एरिया (डूब क्षेत्र) में आने वाली जमीन का
अधिग्रहण कर उसके एवज में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाये
3. नगर को प्रति दिन सुबह शाम 1-1 घन्टे पानी सप्लाई किया जाये।
4. नगर के वार्डो में जहां आज तक पानी की पाईप लाईन नही डाली गई है वहाँ सर्वे कर पाईप लाईन
डाली जायें।
5. जनसंख्या अनुपात के आधार पर नगर में नवीन पानी की टंकी बनाई जाये जिससे पानी सप्लाई
करने में दिक्कत न हो।
6. आज की जन संख्या के आधार पर अगले 20 वर्ष तक के लिये पानी का नया फिल्टर प्लांट तैयार
किया जाये जिससे गंदे, बदबूदार पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके।
7. नगर के बीचों बीच से निकले हाईवे का एक बाईपास बनाया जायें जिससे नगर से होकर गुजरने
वाले भारी वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।
8. नगर के बीचों बीच से गुजरने वाली बेसली नदी में किले की सीमा तक दोनो ओर सौन्दर्गीकरण
किया जाये जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
बस यही कुछ माँगें हैं हमारी, जिनके पूरा होने के बाद हम कह सकते है कि गोहद
कस्बा, नगर बनने की राह पर होगा जिसके लिये हमें जरूरत हैं आपके सहयोग की उसी
यर्थाथ हम आपसे आवश्यक रूप से कार्यक्रम में पधारने की अपील करते है। पुनः आप सब
नागरिकों से निवेदन है कि आमसभा में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये ।
निवेदक
जल संघर्ष समिति गोहद
भुसेवक शर्मा (भूरी) गोहद