
भिण्ड भिण्ड के गोहद में रायकीपाली पंचायत में वर्तमान सरपंच कुशमा बाल्मिक थी उसकी बीमारी के कारण सरपंच शब्द पूर्ण होने से पहले ही निधन हो इसकी वजह से पंचायत का कार्यभार संभालने के लिए वार्ड मेंबरों द्वारा एसडीएम तहसीलदार और जनपद सीईओ की निगरानी प्रागी में उप चुनाव कराया गया। कर दिया गया। चुनाव दो पार्टी के बीच हुआ जिसमें प्रथम बविता सिंह मुकेश और दूसरी गीता पत्नी भानु सिंह के साथ हुई जिसमें बविता सिंह मुकेश विजयी घोषित हुए और गीता पत्नी भानु सिंह की हार हुई उप चुनाव अधिकारियों की देखरेख में बड़ी ही शांति पूर्ण संपन्न हुई