दतिया। जिला स्वास्थ्य समिति दतिया द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत डॉ पी के शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जन्मजात विकृति के बच्चों को चिन्हित करने जिला स्तरीय शिविर का आयोजन सभागार, मेटरनिटी विंग दतिया किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. डी.के. सोनी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम दतिया, ज्ञानेन्द्र दुबे सम्भागीय समन्वयक न्यूट्रीशन इंटरनेशनल, डॉ. राहुल अग्रवाल अग्रवाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं रामजीशरण राय सदस्य एमजीसीए व जिला बाल अधिकार मंच दतिया उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी डॉ. डी.के. सोनी ने बताया कि शिविर में आये 51 बच्चों का परीक्षण किया गया जिनमें से 37 बच्चे कान विकृति वाले जन्मजात बहरेपन से ग्रसित बच्चों को विशेषज्ञों द्वारा चिन्हित किया गया। उक्त चिन्हित बच्चों में से 7 बच्चों के ऑपरेशन कर कॉकलियर इंप्लांट कर लगाया जावेगा। ऑपरेशन होने के उपरांत बच्चे सुनने की क्षमता प्राप्त कर सकेंगे। इन 7 ऑपरेशन व अन्य ऑपरेशन में लगभग राशि 45 लाख की राशि व्यय की जावेगी। उपस्थित अन्य स्रोत व्यक्तियों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए।
शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉ. अंजलि गुप्ता, डॉ. अविनाश शर्मा, डॉ.आनन्द स्वरूप प्रजापति उनाव, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव दतिया शहरी, डॉ. विनय दुबे भांडेर सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही। उक्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम दल द्वारा 51 बच्चों को चिन्हित किया गया था जिनमें से 37 बच्चों के समुचित उपचार व ऑपरेशन हेतु विशेषज्ञों ने चिन्हित किए गए। उक्त जानकारी डॉ. डी.के. सोनी नोडल अधिकारी ने दी।