गिट्टी के टैक्टर को पकड़ने पर हुई कांग्रेस नेता संतराम और एसडीएम गुप्ता की तीखी की नोकझोस : वीडियो हुआ वायरल
दतिया। दतिया जिले में प्रशासनिक अधिकारी और सफेदपोश का एक गरमा गरम ताजा मामला सामने आया है। जिसमें भांडेर विधायक पति, कांग्रेस नेता एसडीएम आपस में तीखी नोकझोंक के साथ उलझते हुए नजर आ रहे हैं। यह दृश्य देर शाम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दतिया एसडीएम एवं विधायक पति कांग्रेस नेता की नोकझोंक दतिया कलेक्ट्रेट के पास एसडीएम द्वारा गिट्टी से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने पर भांडेर विधायक पति संतराम द्वारा पहले मुलाकात, फिर बात, उसके बाद एसडीएम जेपी गुप्ता द्वारा वीडियो बनाने पर मोबाइल छुड़ा लिया गया है। यह वीडियो दतिया जिले में खूब चर्चा का विषय बन रहा है।
सफेदपोश और प्रशासनिक अधिकारी किस तरह उलझते हुए नजर आ रहे हैं। भांडेर विधायक पति संतराम सिरोनिया बातचीत के दौरान एसडीएम जेपी गुप्ता पर भारतीय जनता पार्टी के ईसारे पर काम करने एवं बुधवार के दिन ग्वालियर रोड कलेक्ट्रेट के पास एक गिट्टी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली को रॉयल्टी होने के बावजूद भी पकड़ने पर नाराज होते हुए एसडीएम चेंबर में इस बाबत चर्चा करने गए थे। जहां पर एसडीएम जेपी गुप्ता द्वारा विधायक पति से रॉयल्टी से अधिक माल होने के विषय में जवाब दिया गया, कहा कि आप गलत व्यवहार कर रहे हैं। ट्रैक्टर चालक के पास कम मात्रा की रॉयल्टी थी।
वही बताया जा रहा है कि विधायक पति संतराम सिरोनिया कलेक्ट्रेट में अपने किसी काम कार्य से कई हुए थे।।जहां पर ट्रैक्टर मालिक आकाष बाल्मीक के टैक्टर की रॉयल्टी होने के बावजूद भी गलत कार्रवाई होने का विधायक पति को जानकारी दी गई। परिचित होने की वजह से विधायक पति संतराम सिनोरिया एसडीएम चेंबर जा पहुंचे। जिसमें जेपी गुप्ता से इस कार्रवाई पर उनसे बातचीत की। सीधे तौर पर जेपी गुप्ता ने विधायक पति को रॉयल्टी से अधिक माल होने का जवाब दिया। जिसमें विधायक पति द्वारा कहा गया की आपने ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में दस हजार रुपये की मांग की है। इस प्रकार से काम कर रहे हैं।
जिस पर एसडीएम जेपी गुप्ता द्वारा विधायक पति और उनके साथ ही कांग्रेस नेताओं का चेंबर में ही वीडियो बनाया जा रहा था, जिससे नाराज होते हुए विधायक पति संतराम सिरोनिया ने एसडीएम जेपी गुप्ता का झल्लाते हुए एंड्राइड मोबाइल छीन लिया। भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर कार्य करने एवं गलत कार्रवाई कर चालक से ₹10000 की मांग करने का आरोप भी लगाया है। वही खबरों की मानें तो इस बड़े मामले पर एसडीएम जेपी गुप्ता द्वारा भी कार्रवाई हेतु कोतवाली पुलिस में विधायक पति उनके कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई हेतु आवेदन दिया गया है। अब देखना होगा इसमें आगे क्या निकल कर सामने आता है।
यह भी चर्चा का विषय है कि यहाँ पर सत्ताधारी विधायक पति एसडीएम पर गलत तरीके से टैक्टर को पकड़ कर दस हजार रुपये की मांग करना एव भाजपा के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाए जा रहे क्या वह सही है ? वही जिले में कार्य कर रहे हैं दतिया एसड़ीएम जेपी गुप्ता द्वारा बताया जा रहा की चालक के पास उस समय एक घन मीटर की रॉयल्टी थी। माल अधिक होने के कारण टेक्टर को नवीन कलेक्ट्रेट में रखा दिया और खनिज विभाग को इसकी कार्यवाही के निर्देश दिए।
यह मामला तूल पकड़ सकता है और यह राजनीतिक गलियारों में भी एक बड़ा चर्चा का विषय बन गया है। जिसमें एसडीएम से मोबाइल छीनने पर सफेदपोश नेता कांग्रेस विधायक पति के साथ ही कांग्रेस पार्टी की भी छवि खराब हो सकती है वहीं प्रशासन अधिकारी के तौर पर एसडीएम कार्यालय में सत्तापक्ष धारी कांग्रेस नेताओं के साथ इस तरह का बर्ताव करने पर ही उनका रवैया ठीक नहीं कहा जा सकता है।