गोरमी-श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा टीएल बैठक में दिए गए निर्देश के पालन में नगर परिषद गोरमी के सीएमओ सियासरन यादव ने कर्मचारियों के मार्केट से सिंगल यूज़ पॉलिथीन 30 किलो करीब एवं प्लास्टिक गिलास पत्तल भी जप्त किए साथ ही साथ दुकानदारों को समझाइस दी की आपके द्वारा यदि सिंगल यूज पॉलिथीन या प्लास्टिक दोना विक्रय किए गए तो स्वच्छता के मापदंडों के आधार पर नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया से आपको गुजर ना पड़ेगा जिसके तहत 500 से 5000 तक जुर्माना भी आपको भरना पड़ेगा प्रदेश में 2 अक्टूबर से पूर्णता बंद हो चुकी है एवं प्लास्टिक प्रतिबंधित है आप ना इसे यूज करें ना ही इसे क्राय विक्रय करें
सीएमओ एसएस यादव नगर परिषद गोरमी