दतिया। कलेक्टर बीएस जामोद द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ दतिया अभियान को लेकर बुधवार को भारत विकास परिषद ने दतिया को स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वच्छता रथ निकाला। स्वच्छता रथ को दतिया कलेक्टर बी एस जामोद पीताम्बरा पीठ के सामने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज यह रथ दतिया शक्ति पीठ पीतांबरा पीठ मंदिर से रवाना होकर चौराहा टाउन हॉल किला चौक होते हुए वापस पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचा। जिसमें भारत विकास परिषद के सदस्य पैदल बाजार का भ्रमण करते हुए लोगो से स्वच्छता में सहयोग करने की लोगों से अपील की। स्वच्छता रथ शहर की सभी गलियों और बाज़ारों में घूमेगा और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश देगा।
दतिया कलेक्टर द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता एवं पॉलिथीन मुक्त दतिया करने की मुहिम अब लोगों को जागरूक करने लगी है और शहर की गलियां और सड़क स्वच्छ नजर आने लगे हैं अब बाकी है लोगों को स्वयं जागरूक होने की और दतिया को नंबर वन बनाने।
इस दौरान एसके त्रिपाठी तहसीलदार, अध्यक्ष अनूप निगम, कोषाध्यक्ष उमेश बिजपुरिया, संरक्षक डॉ.कपिल गोयल, नितिन गुगोरिया, प्रदीप काले, अजय गुप्ता, चन्द प्रकाश अग्रवाल, चक्रेश जैन, जितेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र गोस्वामी, संजय यादव, संजीव नाहर, श्रीमती रंजना भटनागर, रोहित अग्रवाल, सोम दुबे, दीपक अग्रवाल, सुमित शर्मा, एस. एस. गुप्ता डॉ रमेश नीखरा, अखिलेश दांतरे, अमित गुप्ता मौजूद रहे।