दतिया। जिले की देहात पुलिस ने थाना पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के भूता के जंगल से एक बड़ा जुआ पकड़ने की कार्रवाई में सफलता हासिल की है। जिसमें पुलिस ने आठ जुआरियों को हार जीत का दाव लगाते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 28,000 एव ताश पत्तो की गड्डी बरामद की है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भूता के जंगल में दविश दी।
जिसमें पुलिस ने पवन दुबे, बल्ली झा, आजाद भारती, घनशू कुशवाह, रवि भारती, रमेश कुशवाह, सोनू, दिनेश वंशकार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती के निर्देश पर सिविल लाइन टीआई राजू रजक, आरक्षक हेमंत प्रजापति, लक्ष्मी समेत पुलिस टीम की कार्यवाही।