मृतक अरविंद अपनी माँ ओर छोटे भाई की पत्नि से करता था अश्लील हरकत
दतिया। कोतवाली थाने में एक युवक के हत्या कांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जिसमें सनसनी खेज तथ्य सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि कोतवाली पुलिस ने बीती 11 नवंबर की सुबह लाला के ताल निवासी अरविंद जाटव की लाश तालाब से बरामद की थी, जिस पर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर हत्या का प्रकरण दर्ज जाँच की जा रही थी। जहां पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए हत्याकांड का खुलासा किया है। इस मामले में मृतक अरविंद जाटव के परिजन ही मुख्य आरोपी निकले हैं। मृतक के परिजन पिता, मां और उसके भाई ने मिलकर अरविंद की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
हत्या का कारण अरविंद जाटव द्वारा शराब के नशे में अपनी मां और छोटे भाई की पत्नी के साथ अश्लील एवं गलत हरकत करता था। जिससे तंग आकर सभी परिवार के सदस्यों ने अरविंद जाटव को 11 अक्टूबर की शाम को ही मौत के घाट उतार दिया था और गोपालदास की टोरिया पर फेंक दी थी। घटना का खुलासा होने के पश्चात आरोपी पिता कल्लू जाटव, माँ रेखा जाटव एवं भाई दीपक जाटव पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति के निर्देश एवं एसडीओपी गीता भारद्वाज के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह दांगी, एसआई दीपक भदौरिया, आरक्षक सोनपाल एवं शिवकुमार की कार्यवाही।