
गोहद -महारानी लक्ष्मीबाई का साथ देने वाली वीरांगना झलकारी बाई जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें रैली के रूप में समस्त माहौर/ कोली समाज के युवा युवतियां महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और विशाल रैली के रूप में गाजे-बाजे के साथ नए बस स्टैंड से शुरुआत होकर गोलंबर तिराहा ,गंज बाजार, भानुघटिया, पुराना बस स्टैंड, दाऊजी मंदिर ,सदर बाजार, इटायली गेट होते हुए पुनः अंबेडकर पार्क पहुंची जहां रास्ते में चल समारोह का मुस्लिम महासभा समिति एवं भाजपा युवा नेता दिनेश श्रीवास की टीम ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया साथ ही अन्य संगठनों द्वारा भी जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया रैली के समापन के बाद अंबेडकर पार्क के सामने सभा का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर विधायक रणवीर जाटव एवं विशिष्ट अतिथि में भी कम कौशल को आमंत्रित किया गया था लेकिन विधायक ने अपनी अनुपस्थिति में हमेशा की तरह भेजने वाले कार्यालय प्रभारी बल्लू सैमर को ही कार्यक्रम में भेजकर औपचारिकता निभाई कार्यक्रम में बीडी माहोर,डॉक्टर गोविंद माहौर लाला राम माहौर, लाखन सिंह गुर्जर, अमृतलाल माहोर, प्रमोद माहोर राकेश, मलखान सिंह, मांगीलाल माहोर ,पातीराम बाबूजी नाथूराम माहौर बालकृष्ण विद्याराम शेजवार हरगोविंद जाटव ओमप्रकाश माहोर प्रीतम, माहोर,गंगाराम माहोर सोनेराम माहौर ,सरनाम माहौर, विनोद माहौर , कैलाश नारायण माहोर, हरनारायण माहौर ,हरबिलास माहौर, दिनेश माहोर, मुकेश ,आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में मंच का संचालन कैलाश नारायण माहोर ने किया साथ ही हरबिलास माहौर ने आभार व्यक्त किया