
दतिया। एनसीसी की छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है।विषम परिस्थितियों में भी धैर्य धारण कर कर्म पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा एनसीसी से मिलती है। एनसीसी के माध्यम से ही देश की भावी पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार किया जाता है। छात्र जीवन से उनको देशभक्ति का पाठ पढ़ाने और उनमें देश सेवा का जज्बा एनसीसी ही पैदा कर सकती है।
राष्ट्रीय कैडेट्स कोर के माध्यम से आज हजारों की संख्या में देश के नौजवान रक्षा सेवाओं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।आपको उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। उक्त विचार डॉ डीआर राहुल प्राचार्य शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया ने रविवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 दतिया में आयोजित 71वे एनसीसी दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री बी के उज्जैनिया ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनसीसी छात्रों को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाती है। जो कैडेट्स एनसीसी के ध्येय वाक्य को आत्मसात कर लेते हैं उनका जीवन सफल और सुखद होता है। जीवन के हर क्षेत्र में सफलता उनका वर्णन करती है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ संजय श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक ने कहा कि एनसीसी आज देश की आवश्यकता बन गई है। देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने में एनसीसी की अहम भूमिका है। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया। तदोपरांत डॉ मयंक ढेंगुला चीफ ऑफिसर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.1 ने एनसीसी की गतिविधियों का संक्षिप्त प्रतिवेदन और स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मनोज द्विवेदी ने तथा आभार कैप्टन सुधीर पाण्डेय एनसीसी ऑफीसर पीजी कॉलेज ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सेकेण्ड ऑफिसर सुरेश कुमार झा एनसीसी अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, एनएसएस अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद दीक्षित,अजय रावत,श्री अशोक शर्मा, श्री राकेश श्रीवास्तव,श्री राम मोहन श्रीवास्तव, श्री केशव वर्मा, श्रीमती तबस्सुम आरा एवं आशीष झा सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय एवं उमावि क्रमांक 2 के एनसीसी कैडेट विद्यालय का स्टाफ और छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकर कर आसपास के आवासीय क्षेत्र में वन एवं जल संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी ने नगर में संचालित किए जा रहे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने तथा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया। अंत में एनसीसी गीत ‘हम सब भारतीय हैं’ के गायन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।