
दतिया। मंगलवार के दिन 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले शहरी परियोजना कार्यालय की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कार्यस्थल से संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर पार्क तक रैली निकाली और संविधान निर्माता अमर रहे के नारे लगाए। रैली के बाद प्रमुख अधिकारी, कर्मचारियों ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी को माल्यार्पण किया वही 26/11 मुंबई हमले में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। रैली के दौरान शहरी परियोजना अधिकारी सुश्री कृष्णा पाठक, पर्यवेक्षक प्रतिभा पाठक, लिपिक रामकुमार भट्ट, विकास गुप्ता, श्वेता झा आदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।