श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर के निर्देशन मे चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की पहल ) के क्रम मे आज दिनाँक 25-11-2018 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना सन्तकबीर नगर पर थानाध्यक्ष महिला थाना अनीता यादव व नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता मे कुल 06 मामले आये , जिसमे 05 मामलें में सुलह समझौता व 01 मामले मे मोहलतनामा दिया गया ।
इन जोड़ों में
- श्रीमती महिमा पत्नी अनिल
- श्रीमती दिव्या पत्नी रामसजन
- श्रीमती शिवांगी पत्नी अवनीश पाण्डेय
- श्रीमती पूनम पत्नी रवि कुमार
- श्रीमती शायरा खातून पत्नी अब्दुल्लाह एक साथ सुखी जीवन जीने हेतु राजी हो गये