
3 सालो से पुलिस को चकमा दे रहा 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश को सिनावल पुलिस ने किया गिरफ्तार।
घटना के बाद करीव पांच से छः थाना प्रभारी बदलने तक नही पकड़ सके शांतिर बदमाश।नवांगत थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने चंद दिनों में ही इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।
बता दें की 22 फरबरी 2017 को सिनावल में रहने वाले घनश्याम दुबे के घर 5 बदमाशो ने डाली थी डकैती जिसमें से चार आरोपियों को पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार। वहीं डकैती का मुख्य आरोपी बंटी उर्फ रंजीत सिंह पुत्र मुन्ना गुर्जर घटना के बाद से ही पुलिस गिरफ्त से फरार था।
आरोपी बंटी उर्फ रंजीत सिंह पुत्र मुन्ना गुर्जरके बारे में मुखबिर की सूचना से सिनावल पुलिस ने ग्वालियर पिंटो पार्क से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशान देही से करीव 1 तोले का सोने का मंगल सूत्र भी बरामद कर लिया है।आरोपी पर पूर्व में भी कई जिलों में अपराधिक मामले भी दर्ज है।
चंबल आईजी डी पी गुप्ता के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में सिनावल थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर एएसआई आर.के. कटारे आ. सतीश रावत की कार्यवाही।