
योग व बाल अधिकार फॉलोअप कार्यक्रम आयोजित
दतिया। बच्चों को जागरूक करने हेतु सहज व जिला बाल अधिकार मंच दतिया के संयुक्त तत्वावधान में मूंक वधिर आवासीय विद्यालय झांसी रोड दतिया में योग व बाल अधिकार फॉलोअप कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सहज योग की शिक्षाविद अरुणा सिंह गुर्जर , शीतल भारती द्वारा बच्चों को सहज योग की प्रक्रिया कराते हुए स्वयं को पहचानने हेतु योग कराया साथ ही उनके द्वारा सहज के बारे में व्यापक जानकारी दी।
योग व बाल अधिकार फॉलोअप कार्यक्रम में योग से स्वस्थ्य रहने की पुरातन पद्धति बताते हुए स्वदेश संस्था संचालक व संयोजक डीसीआरएफ रामजीशरण राय ने व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने की अपील की। साथ ही समुदाय को सामुदायिक स्वच्छता हेतु अपने-अपने स्तर पर प्रेरित करने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम में बच्चों को 1098 चाइल्ड लाइन के बारे में जिला बाल अधिकार मंच के सरदार सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी। मूंक वधिर विद्यालय के संचालक सुखसिंह गौतम ने संचालन करते हुए सहज योग व जिला बाल अधिकार मंच के साथियों से समय समय पर कार्यक्रम संस्थान में आयोजित करने की अपील की। कार्यक्रम में अमित गौतम ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मयंक गौतम, राजवती गौतम, अर्पिता गौतम, विशाखा गौतम, अभिषेक दिनकर, शाहिल दांगी, विकास यादव, जयदीप कुशवाहा, तिलक मोगिया, शिवा केवट आदि ने सहभागिता की। उक्त जानकारी जिला बाल अधिकार मंच दतिया के बलवीर पाँचाल ने दी।