
दतिया। रेलमंत्री पियूष गोयल से मिली सदस्य सुविधा समिति , कूपन की जगह जल्द मिलेगी कार्ड की सुविधा, रेलमंत्री ने दिया आश्वासन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की सदस्य सुविधा समीति ने सौजन्य भेंट
दतिया। मध्य प्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा समीति ने दिल्ली में रेलमंत्री पियूष गोयल से म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति एवं सदस्य सुविधा समीति के सभापति सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के संयुक्त नेतृत्व में संसद भवन स्थित रेल मंत्रालय के कार्यालय में मुलाकात की।
म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति एवं सदस्य सुविधा समीति ने रेलमंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहे।
रेलमंत्री पियूष गोयल के साथ सौहादर्य पूर्ण मीटिंग में सदस्य सुविधा समीति के सभापति विधायक घनष्याम सिंह द्वारा म.प्र. विधानसभा सदस्यों के लिए समिति द्वारा प्रस्तावित रेल सुविधाओं का मांग पत्र सौंपा तथा मांगों को पूर्ण करने का आग्रह किया। मांग पत्र म.प्र. के विधायकों को रेलयात्रा के लिए आरक्षण कूपन की जगह पेपरलेस प्रणाली के तहत कार्ड जारी किए जाने की मांग प्रमुखता से रखी गई। रेलमंत्री पियूष गोयल ने सदस्य सुविधा समीति की मांग को स्वीकार करते हुए जल्द ही उसे पूरा करने का आश्वासन दिया है। मीटिंग में सदस्य सुविधा समीति में शामिल विधायकों योगेन्द्र सिंह बाबा, सुनील सराफ, नीरज दीक्षित, देवेन्द्र वर्मा, पुरूषोत्तम एवं विजय चैरे तथा मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अखिलेश प्रताप सिंह यादव शामिल हुए। मीटिंग के बाद सदस्य सुविधा समीति में शामिल विधायकों ने अपने क्षेत्रों से संबंधित रेल सुविधाओं के संबंध में भी पृथक-पृथक ज्ञापन सौंपा। जिनका परीक्षण करवाकर कार्रवाई का आश्वासन रेलमंत्री पियूष गोयल ने दिया है।
शक्तिपीठ पीताम्बरा मंदिर दर्शन का न्यौता देकर सौंपा मांग पत्र-सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने रेलमंत्री पियूष गोयल को दतिया स्थित शक्तिपीठ पीताम्बरा मंदिर पर मां बगलामुखी के दर्शनों के लिए आमंत्रित करते हुए दतिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं तथा रेल सेवाओं के विस्तार से संबंधित एक मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें निम्नलिखित मांगें की:
1- प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर टिकट खिड़की स्थापित किया जाए।
2- प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर शेड विस्तार व सिटिंग बैंचों की संख्या बढ़ाई जाए।
3- दतिया रेलवे स्टेषन पर पाताल कोट एक्सप्रेस, षताब्दी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस व सचखंड एक्सप्रेस का हाल्ट स्वीकृत किया जाए।
4- दतिया जिले में रेलवे लाइन पर बने अंडरब्रिज बसई, बड़ौनी व सोनागिरि के निर्माण के दौरान तकनीकी कमी के कारण उक्त तीनों स्थानों पर अंडरब्रिज में बारिष के दिनों जलभराव होने से ग्रामीणों को काफी असुविधा होती है। अतः अंडरब्रिज में पानी जमा होने की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।
5- दतिया रेवले स्टेशन से 5 किमी. झांसी की ओर चितुवां ग्राम के पास रेवले लाइन पर बना फाटक स्थाई रूप से बंद है जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा होती है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए यहां रेलवे फाटक के स्थान पर ओवरब्रिज बनाया जाए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की सौजन्य भेंट-
सदस्य सुविधा समिति सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति एवं सदस्य सुविधा समीति सभापति विधायक घनश्याम सिंह की अगुवाई में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की।
लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने सदस्य सुविधा समीति द्वारा रेलयात्रा के लिए कूपन के स्थान पर कार्ड जारी किए जाने की मांग का समर्थन किया। उन्होंने रेलमंत्री से भी संपर्क कर म.प्र. के विधायकों के लिए अन्य राज्यों की तरह कूपन की जगह कार्ड जारी करने का आग्रह किया। सदस्य सुविधा समीति सदस्यों ने लोकसभा महासचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्नेहलता श्रीवास्तव से भी मुलाकात की।