कोचिंग संचालक ने की युवक की मारपीट
गोहद थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 निवासी कोचिंग संचालक आकाश वाथम, विकास बाथम, अमन बाथम, एवं बच्चू लाल बाथम ने एक राय होकर युवक संदीप माहौर पुत्र रामबाबू माहोर निवासी तबेला मोहल्ला वार्ड नंबर 13 के साथ मारपीट कर दी प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक संदीप माहौर के साथ शाम के टाइम आकाश बाथम से मुंह बाद हो गया था जिसे शाम को रफा दफा कर दिया गया लेकिन सुबह जब युवक गंज बाजार में आकाश वाथम के घर के पास खड़ा था उसी समय उक्त चारों लोगों ने एक राय होकर युवक के साथ मारपीट कर दी जिसमें फरियादी संदीप माहौर ने गोहद थाना क्षेत्र में प्रकरण दर्ज कराया जिसमें धारा 323,294,506 ,34 आईपीसी एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है