
दतिया। जिले में संचालित सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 कार्यक्रम के तहत न्यूट्रीशन इंटरनेशनल के संभागीय समन्वयक ज्ञानेन्द्र दुबे एवं जिला एमजीसीए सदस्य रामजीशरण राय ने सहयोगात्मक निगरानी करते हुए ग्राम भागौर, आंगनवाड़ी केन्द्र राजघाट तिराहा, अनामय आश्रम के पीछे आदि पर कार्यक्रम की स्थिति जानी। निगरानी के तहत संचालित सत्रों में छोटी-छोटी कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक समझाइस देते हुए उपस्थित महिलाओं व लक्षित हितग्राहियों को आवश्यक परामर्श दिया गया। उनके प्रश्नों व जिज्ञासाओं के समाधान किए गए।
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कांति दुबे के संयोजन में सिटी अस्पताल में आयोजित शहरी एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में अभियान को सफल बनाने हेतु प्रदान की जा रहीं सेवाओं की बेहतरी के लिए आवश्यक जानकारी दी। साथ ही विद्यालयों में आयरन गोली की आगामी तिमाही की उपलब्धता व रिपोर्टिंग की जानकारी लेने पर गोलियों की नियमित उपलब्धता कराने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत मंडेलिया बैठक की गई। उक्त जानकारी स्वदेश संस्था के संचालक व जिला एमजीसीए सदस्य रामजीशरण राय ने दी। सहयोगात्मक निगरानी भ्रमण व बैठक में कांति पाण्डे, रेखा सरवरिया, पूनम गुप्ता, आराधना शर्मा, सपना यादव, प्रभा पाल, नीलम लहरी आदि उपस्थित रहीं।