
दतिया उनाव वच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास करने,गतिविधि एवं प्रयोग आधारित शिक्षण के उद्देश्य से भांडेर विकास खण्ड के एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय धमना में स्कूली वच्चों को शिक्षक द्वारा ईट के माध्यम से गणित को बड़े ही सरल तरीके से सिखाया गया।
संस्था के शिक्षक महेंद्र नारायण शर्मा ने वताया कि ईट के माध्यम से घन ,धनाभ,लंवाई, चौड़ाई,ऊँचाई,लंव ,आधार,सरल रेखा,ऊर्ध्वाधर रेखा के वारे में वच्चों को वड़े ही सरल तरीके से सिखाया जा सकता है।इस संसाधन के पैसे भी खर्च नही करने पड़ते ।विना किसी राशि के वड़े ही मनोरंजक व वच्चों की सहभागिता के द्वारा वच्चे लाभांवित होते है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधि से वच्चों की उपस्थिति भी वडी व उनके सीखने की क्षमता में भी वृद्धि हुई।आज स्थिति ये है कि ग्रामीण अंचल के वच्चेआज विना किसी शर्म ,संकोच के अध्ययन कर रहे हैं।गतिविधियों में सदैव बढ़चढ़कर भाग ले रहे है।जिससे उनके माता पिता,पालक,अभिभावक भी प्रसन्न है।
ज्ञातव्य हो कि भाण्डेर अनुभाग के धमना स्कूल में सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से अध्यापन कार्य कराते है।जिसका परिणाम वच्चों मे प्रतिभा,उपस्थिति,अनुशासन,स्वच्छता के रूप में देखने को मिलता है।शासकीय माध्यमिक विद्यालय धमना ,भाण्डेर विकास खण्ड के श्रेष्ठ स्कूलों में गिना जाता है।