दतिया। बाल संरक्षण इकाई एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के संयुक्त दल द्वारा भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम उन्मूलन अभियान जिले में चलाया गया
संवेदनशील कलेक्टर जिला दतिया बीएस जामोद के द्वारा दिए गए निर्देशों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास महेंद्र सिंह अम्ब के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई दतिया तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई के संयुक्त दल द्वारा भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम उन्मूलन अभियान जिले के विभिन्न संभावित स्थानों पर चलाया गया दल द्वारा पीताम्बरा मंदिर के आसपास के क्षेत्र, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कृषि उपज मंडी के आसपास अभियान चलाकर भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम करने वाले बच्चों की खोज की गई इस कार्यबाही में दल को 4 बच्चे विभिन्न मोटर मैकेनिकों के यहां बालश्रम करते हुए पाए गए उक्त बच्चों से जब पूछा गया कि वो यहां क्यो काम करते हैं तो उनके द्वारा बताया गया कि वो सब यहां मोटरमैंकेनिकी का काम सीखने के लिए यहां आकर काम कर रहे हैं दल द्वारा बच्चों को अपने संरक्षण में लेते हुए मौके पर पंचनामा बनाया गया।
बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया समिति द्वारा सभी बच्चों की विभाग के काउंसलर राजीव चौबे द्वारा काउंसलिंग कराई गई बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों के परिजनों को बुलाया गया एवं उनकी भी काउंसलिंग कराई जाकर समझाइश दी गई वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें तथा उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देवें बच्चों की उत्तम शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अच्छे संस्कार जीवन का आधार होते है समिति द्वारा बच्चों से काम करा रहे नियोक्ता मोटर मिस्रियों को भी चेतावनी दी गई कि बच्चों से किसी भी प्रकार की मजदूरी कार्य ना करावें रहे यदी ऐसा करते या करवाते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ बाल श्रम निषेध अधिनियम 2016 अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी उपरोक्त की गई कार्रवाही में बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष ऊषा निरंजन, सदस्य सीपी तिवारी, कृष्णा, प्रशांत भट्ट तथा अभियान दल में महिला बाल विकास विभाग के परिवीक्षा अधिकारी कुछ मिश्रा बाल संरक्षण अधिकारी बृजेंद्र सिंह कौरव सामाजिक कार्यकर्ता आकाश श्रीवास्तव, मनीष शर्मा पुलिस विभाग से आरक्षक जंडेल तोमर, संगीता यादव, अरविंद रावत शामिल रहे।