
दतिया। इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही वाहनों से अवैध बसूली तथा अवैध रेत परिवहन की स्टिंग करने बाले पत्रकार सुनील खरे पर थाना प्रभारी के निजी वाहन चालक तथा 6-7 अन्य लोगों द्वारा उन पर हमला करने की नीयत से खदेड़ने के विरोध में स्थानीय पत्रकारों द्वारा सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य किशोर कुमार शर्मा एवं शैलेन्द्र शर्मा सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वर्तमान में पदस्थ थाना प्रभारी को हटाये जाने तथा पत्रकार पर हमला करने की नीयत से खदेड़ने बालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की।
जिस पर विधायक घनश्याम सिंह, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य किशोर कुमार शर्मा एवं जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव सभी ने पत्रकारों को वर्तमान थाना प्रभारी को शीघ्र हटाये जाने का आश्वासन। इस अवसर पीड़ित पत्रकार सुनील खरे, शिव रमण सिंह राठौर, सुरेन्द्र शर्मा, अनूप जाट, राम प्रकाश गुप्ता आदि पत्रकार सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य राजेश दांतरे, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामबहादुर सिंह गुर्जर, जनपद पंचायत सेंवढ़ा अध्यक्ष प्रतिनिधि बांके बिहारी शर्मा, विधायक प्रतिनिधि के पी यादव, अन्नू यादव (पार्षद) सहित बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।