
जम्प सहित अन्य पत्रकार संगठनों ने कलेक्टर जामोद को विदाई दी
दतिया। जिले में स्वच्छता को जन अभियान बनाने वाले संवेदनशील कलेक्टर बीएस जामोद ने दतिया से स्थानांतरण पर रविवार सुबह सभी पत्रकार साथियों को अपने निवास पर चाय पर आमंत्रित किया।
इस दौरान जर्नलिस्टस यूनियन ऑफ मप्र दतिया जिला इकाई अध्यक्ष शैलेंद्र बुन्देला, संगठन सचिव सतीश सिहारे, जिला उपाध्यक्ष किशन पाठक, ओपी साहू, जिला प्रवक्ता रामजीशरण राय ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लव अध्यक्ष अशोक शर्मा, संजय तिवारी, मनोज गोस्वामी, रामू प्रजापति, रवि रायकवार, विजय गुप्ता, संजीव दुर्वार, रविकांत लिटोरिया, राम प्रकाश शर्मा, जगत शर्मा, भानु शर्मा, नवल यादव कक्का, अमित महाजन आदि पत्रकार उपस्थित रहे।