
दतिया। जिले के भाण्डेर थानांतर्गत भांडेर नगरीय क्षेत्र के अकबरपुर निवासी राखी पत्नी आकाश अहिरवार उम्र 19 वर्ष की ससुराल में मिट्टी का तेल डाल आग लगा दी और आग से जलने के उपरांत राखी की मौत हुई मौत।
राखी के पिता ने अपनी बेटी का विवाह घाघरी दतिया निवासी जानकी अहिरवार ने चार माह पूर्व आकाश पुत्र बालकिशन अहिरवार निवासी अकबरपुर भांडेर के साथ किया था।
मृतिका के पिता जानकी का आरोप दहेज की मांग पूरी न होने पर लगा दी आग। भाण्डेर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल मृत्यु परीक्षण के लिए भेज दिया है।