दतिया। पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कोतवाली टीआई योगेंद्र दांगी, सब इंस्पेक्टर रविन्द्र शर्मा, यादवेंद्र सिंह गुर्जर को प्रशंसा पत्र देकर गृहमंत्री बाला बच्चन ने किया सम्मानित, मुरैना में आयोजित चंबल संभाग की पुलिस बैठक में किया सम्मानित, इस अवसर पर आई जी चंबल डीपी गुप्ता, डी आई जी चंबल अशोक गोयल एवं भिंड एसपी रुडोल्फ अल्वारेस सहित चंबल संभाग के सभी वरिष्ठ शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि सब इंस्पेक्टर रविन्द्र शर्मा के द्वारा हथियारों की अबैध तस्करी,अपहरण मामले एवं चोरी का खुलासा करने के मामले में उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य किए जाने के परिपेक्ष में यह सम्मान पत्र गृह मंत्री श्री बाला बच्चन के द्वारा आज मुरैना में एसआई रविन्द्र शर्मा जी को प्रदान किया गया।