
दतिया। बड़ौनी पुलिस ने हारजीत का दाव लगाते हुये 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआ की फड़ पर बडौनी पुलिस का छापा।हारजीत का दाब लगाते 6 जुआरियो को बडौनी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस ने मुखबीर की सूचना से बड़े ताल के पास पहाड़िया बडौनी से 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जुआरियो के कब्जे से 6 हजार एक सौ रुपये नगदी व एक ताश की गड्डी भी बरामद कर ली है। बडौनी थाना प्रभारी भूमिका दुबे, asi मानसिंह, आ. राजीव वर्मा, खुमान सिंह सहित बडौनी पुलिस की कार्यवाही।