*गोरमी-थाना परिसर मे आयोजित शान्ति समिति की बैठक मे उपस्थिति गणमान्यगोरमी-नागरिकता संसोधन कानून( CAA) के नाम पर देश में हो रहे दंगो को लेकर आज थाना परिसर गोरमी मे शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई, आज इस अवसर पर थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे जी ने बैठक में शामिल गणमान्यों का स्वागत किया, इस उपरान्त थाना प्रभारी करकरे लोगो को ऩागरिकता संसोधन कानून से अवगत कराते हुए कहा कि जैसा कि आप सब लोगो को विदित होगा कि देश मे शरणार्थी के रूप मे बाहर से आये लोग यहॉ आकर बस गये जिससे हमारे अपने बेघर होने लगे इतना ही नही इन्होनो हमारी नौकरी धंधो मे भी सेंध लगा दी, इस विकट स्थिति से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री जी ने नागरिकता सम्बंधि कानून लागू किया जो ऐसे गुसपेठियों पर लगाम लगायेगा,किन्तु हमारे अपने ही कुछ लोग इसमे कानून के बारे गलत जानकारी वायरल कर लोगो को मध्य भ्रामक स्थिति उत्पन्न कर रहे है, जिससे देश मे जगह जगह साम्प्रदायिक दंगे उत्पन्न हो रहे है, मेरी आप सबसे से यहि विनती है कि ये कानून आपकी रक्षा के लिए उठाया गया एक ठोस कदम है, इससे हम लोगो को कोई परेशानी नही है, अतः आप सब इस बात को समझे और औरो को भी समझाये, नगर मे शान्ति और सदभावना वनाये रखे,
एक बात और आजकल हम सब सोशल मीडिया पर सक्रिय है अतः हमे इस बात पर गौर करना चाहिए कि कोई भ्रामक जानकारी यदि आपके पास आती हैं तो आप उसे शेयर न करें और जो ये जानकारी भेज रहा है, उसकी सूचना तुरंत हमे दे ताकि हम उक्त व्यक्ति के खिलाफ दमनात्मक कार्यवाही की जा सके,
नगर पंचायत सी एम ओ ने कहा कि हमारे सभी नगर बासी प्रेम और सदभावना के साथ रहते हैं और हमे आशा है कि भविष्य में भी इसी भॉति रहेगे, आज इस अवसर पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे, नगर पंचायत सी एम ओ शियाशरण यादव ,अध्यक्ष प्रेम सकवार,राजेन्द्र नरवरिया नगर अध्यक्ष सौबरन सिंह भदौरिया, रमेश जैन, पिन्टू ,पाडे कमल दीक्षित, सौरव जैन मुकेश भदौरिया, मुन्ना खान, पटेल यादव, औमकार यादव सहित नगर के सैकड़ों गणमान्य उपस्थिति रहे
भिण्ड।।भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई के निर्देश पर आज भी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने मेहगांव व गोहद विधानसभा के ग्राम केंद्रों में पहुँचकर चुनावी चौपालें सजाने की रणनीति गांव गांव पहुंच बनाने की कवायद तेज कर दी । पार्टी के वरिष्ठ नेतागण व पदाधिकारीयों ने दोनों ही विधानसभाओं के ग्राम केंद्रों के पालक […]
51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में बुराइयों का होगा अंत – बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बनेगा यह महायज्ञ – अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मेहगांव नगर ग्वालियर रोड पण्डित अशोक भारद्वाज जी के निबास पर 10 अक्टूबर 2019 से 13 अक्टूबर 2019 तक अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज […]
Reported by- *RB NEWS INDIA* गोरमी-नगर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मानहड़ में मैन त्रिराहे से लेकर पंचायत भवन तक के एरिया को आज तहशीलदार शिवदत्त कटारे, टी आई मनोज राजपूत ,बी एम ओ डॉ रामसेवक शर्मा के द्वारा काँटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया, ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत मानहड़ निवाशी गुड़िया पुत्री पूरन […]