दतिया। सर्द मौसम को दृष्टिगत रखे हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला दतिया की ओर से कलेक्टर रोहित सिंह को ठंड को देखते हुए स्कूल में अवकाश हेतु ज्ञापन सौंपा।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला दतिया की ओर से आगामी 1 सप्ताह तक ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने पर विचार किया जाए कलेक्टर द्वारा इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर संभागीय सचिव संतोष उपाध्याय, जिला अध्यक्ष राशिद खान, अशोक यादव, तन्मय मिश्रा, रमेश प्रजापति जितेष खरे आदि विद्यालय संचालक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष राशिद खान ने दी।