दतिया। सदस्य सुविधा समिति के सभापति सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह की अगुवाई में गुजरात राज्य के विधायकों को प्राप्त सुविधाओं का अध्ययन करेगी समीति, गुजरात विधानसभा अध्यक्ष तथा गुजरात की सदस्य सुविधा समीति के साथ होगी बैठक।
मध्य प्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति 3 जनवरी को भोपाल से गुजरात राज्य में अध्ययन दौरे के लिए सदस्य सुविधा समीति के सभापति सेंवढा विधायक घनश्याम सिंह के नेतृत्व में रवाना होगी।
समिति पूरे 7 दिन गुजरात में रूक कर सदस्य सुविधा समिति गुजरात राज्य के विधानसभा सदस्यों को प्राप्त सुविधाओं का अध्ययन करेगी। सदस्य सुविधा समीति शुक्रवार को गुजरात विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट करेगी तथा गुजरात विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति के साथ संयुक्त बैठक कर दोनों राज्य में विधानसभा सदस्यों को प्राप्त सुविधाओं का अध्ययन व समीक्षा करेगी। सदस्य सुविधा समिति के सभापति विधायक घनश्याम सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को सदस्य सुविधा समिति की बैठक विधानसभा में समिति के कक्ष में हुई। बैठक में सदस्य सुविधा समीति में शामिल विधायक पुरूषोत्तम तंतूवाय, सुनील सराफ आदि मौजूद रहे।