*समाज मे सदैव शांति और सद्भावना बनाये रख्खे-टी आई गोरमी*
पत्रकार-मुकेश सिंह भदौरिया
गोरमी- यह बात आज नगर से 5 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत मानहड़ में आयोजित जनसंबाद कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए गोरमी थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे ने कही।
श्री करकरे ने कहा कि आज सी ए ए को लेकर सम्पूर्ण देश में कुछ लोगो द्वारा अराजकता की स्थिति पैदा की जा रही हैं, किन्तु हम सब जानते है कि वास्तव में ये कानून लोगो को संरक्षण देने बाला है, इससे किसी को कोइ नुकशान नही है ,अतः मेरी आप सब गांव बालो से यही आशा है कि आप सब इस भ्रामक स्थिति से स्वम बचे और औरो को भी बचाये ,सही जानकारी ही समझदारी है ,इस बात को सदैव याद रखे, ताकि हमारे मन मे एक दूसरे के प्रति कोई मतभेद उत्पन्न न हो,
आज इस अवसर पर गांव की सरपंच सावित्री देवी,सचिव भूपेंद्र सिंह, रोजगार सहायक संतोषी देवी,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रविप्रताप सिंह,महेन्द्रप्रताप सिंह,लोकेश सिंह,इंदल सिंह,कल्लू सिंह, कमल सिंह,मुकेश सिंह,राजपाल सिंह,सहित सैकड़ों ग्रामीणजन मौजूद रहे