![]()
खाद्य विभाग की नगर में दस्तक दो जगह से लिए सैंपल
गोहद – राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत थाना क्षेत्र के मौ रोड पर दो स्थानों से तेल एवं मसाले के सेम्पल लिये एसडीएम रामख्त्यार सिह प्रजापति के मार्गदर्शन में फूड सेफ्टी अधिकारी रीना बंसल के निर्देशन में आला अधिकारियों ने गोहद में दस्तक देकर व्यापारियों के यहाँ फूड सेफ्टी अधिकारियों का काफिला सर्वप्रथम किसान राइस मिल के सामने बंसल मैरिज गार्डन में संचालित राकेश उधोग पर पहुचा ओर यहाँ मिर्ची कुट्टू आटा धनिया सहित खाद्यय पदार्थों व मसालों के सेम्पल लिए इसके बाद अधिकारियों ने मो रोड पर स्थित अनिल जैन के मील पर पहुची जहाँ तेल का उत्पादन कर छोटे पैक की पैकिंग की जारही थी और डबल मसाल नामक ब्रांड की पेकिंग की जा रही थी इस कार्यवाही में एसडीएम रामख्त्यार सिह प्रजापति तहसीलदार निशिकांत जैन फ़ूडसेफ्टी अधिकारी रीना बंसल राजेश गुप्ता ब्रजेश शिरोमणि आरआई विनोद तोमर पटवारी महेंद्र भदोरिया सहित पुलिस वाले एवं रक्षा समिति सदस्य साथ रहे थे
देवेन्द्र जैन गोहद ✍️✍️✍️