*अनियंत्रित गति वनी मौत का कारण*
पत्रकार-मुकेश सिंह भदौरिया
गोरमी-गत शाम भिण्ड मुरैना हाइवे के प्रतापपुरा की पुलिया पर एक अनियत्रित बस ने पैदल चल रही गुड्डी देवी पत्नि वीरेंद्र कुशवाह निवाशी सुनारपुरा को कुचल दिया जिससे जिसे लेकर आज लोगो ने मृतिका का सव रखकर 3घंटे चक्काजाम किया बाद में एस डी एम ,एस डी ओ पी,महोदय के की समजायश के बाद चक्काजाम खोल दिया गया
इस दौरान आज ग्राम पंचायत और तहशीलदार कि ओर से 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की
*ये है मांगे*
1-मृतक को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए
2-तिराहे पर दोनों ओर गति अबरोधक बनाया जाए
3-वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिये शक्त नियम बनाये जाए
आज इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ओ पी एस भदौरिया, जिला पंचायत सदस्य राहुल भदौरिया, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र सिंह भदौरिया, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे