भिण्ड -ज़िले की नगर परिषद गोरमी को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिये गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया।इस मौक़े पर मौजूद नगर परिषद गोरमी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सिया शरण यादव एवं उपयंत्री श्री सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने यह सम्मान स्वीकार किया।उत्कृष्ट कार्य के लिये यह सम्मान गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 के अवसर पर ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह और कलेक्टर छोटे सिंह द्वारा दिया गया।इस मौक़े पर उपस्थित लोगों को बताया गया कि ज़िले में स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ नगर परिषद गोरमी ने जो उत्कृष्ट कार्य किया है उसके लिए संबंधित समस्त कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।ज़िले की अन्य नगर परिषद और नगर पालिका के कर्मचारी प्रेरणा ले सकते हैं।यह सब सुनकर नगर परिषद के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों में हर्ष का माहौल देखा गया।दूसरी तरफ़ नगर परिषद कार्यालय गोरमी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशियाँ मनाईं गयी।मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सिया शरण यादव ने इस कार्यक्रम में बढ़ -चढ़ भाग लिया।प्रोत्साहन बतौर श्री यादव ने कहाकि अब सफ़ाई कर्मचारियों की सुविधाओं का और अधिक ख़्याल रखा जायेगा।रात्रिकालीन सफ़ाई कर्मचारियों को अब किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ।यह सब सुनकर मौजूद सभी कर्मचारियों ने प्रसन्न होकर वायदा किया कि वह नगर परिषद गोरमी की शान में किसी तरह की गिरावट नहीं आने देंगे ।