ब्रेकिंग न्यूज -:- औरैया
दस दस हजार के चालान कटने से ओवर लोड वाहन चालकों व वाहन स्वामी दहसत में
जी हां औरैया के तेज तर्रार T S I श्रवण कुमार ने चैकिंग के दौरान सख्ती दिखाते हुए ओवर लोड वाहनों के दस दस हजार रुपए के चालान कर डाले जिससे ओवर लोड वाहन चालकों व वाहन स्वामियों में भय व्याप्त दिखा ।
T S I ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहा
जो भी वाहन चालक ओवर लोड या ट्रैफिक नियमों का नहीं करेगा उन वाहनों के चालान कर कार्रवाई की जाएगी।