
गोहद – धरती ग्रामोत्थान एवं सहभागी ग्रामीण विकास समिति ब्लॉक स्तरीय समन्वय बैठक
धरती संस्था द्वारा मालनपुर क्षेत्र के 49 स्कूलो में स्कूल स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम पर केन्द्रित शुभारंभ
कार्यक्रम का संचालन सेव दा चिल्ड्रन के सहयोग से किया जा रहा है। परियोतना के अन्तर्गत ब्लॉक
स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोहद जिला भिण्ड में किया गया।
बैठक के दौरान श्री देवेन्द्र भदौरिया जी ने बताया कि धरती संस्था के द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम के अन्तर्गत
मानपुर क्षेत्र के 49 स्कूलो और 26 गाँव में परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इस परियोजन का
उददेश्य स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित बच्चों की आदतों में परिवर्तन लाना है।
आगे उन्होने बताया कि संस्था के द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित गतिविधियों का
आयोजन किया जाता है। जिसमें पोषण माह, विश्व हाथ धुलाई दिवस, बाल अधिकार सप्ताह, स्वच्छता ही
सेवा अभियान, बाल पंचायत और बाल क्लव आदि।
आगे बैठक में डॉ. आलोक शर्मा(ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर) ने बताया कि धरती संस्था के द्वारा स्वास्थ्य एवं
पोषण सहरानीय कार्य किया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम के अन्तर्गत परियोजना क्षेत्र के सभी स्कूलों में
आई एफ ए गोलियों को नियमित बच्चों के द्वारा लिया जा रहा है।
आगे बैठक में श्रीमती सीमा गुप्ता(महिला बाल विकास) ने बताया कि संस्था के द्वारा स्कूलों में जो ग्रीन
वॉल बनाया है। वह संस्था का सराहनीय कार्य है। हम को ग्रीन वॉल देखकर काफी अच्छा लगा।
आगे बैठक में श्री रंजीत कुमार (आर. बी. एस. के.) ने बताया कि मालनपुर क्षेत्र में हमारी टीम के द्वारा वर्ष
में दो बार स्वास्थ्य परिक्षण किया जाता है। शुभारंभ टीम का हमाको पूरा सहयोग किया जाता है। बैठक में
25 प्रतिभागी उपस्थित हुऐं।
बैठक में श्री लाखन सिंह भदौरिया(बागवानी विभाग) श्री बीरेन्द अटल (ब्लॉक परियोजना मनेजर)श्री राजेश
भदौरिया(सेव दा चिल्ड्रेन) श्री मनीष दीक्षित(शिक्षा विभाग) श्री फिरोज खान, श्रीमती रेखा भदौरिया, प्रदीप
शर्मा, श्रीमती हेमलता और संदीप अदि उपस्थित थे।