
ओरैया – अयाना औरैया भीखेपुर से जगम्मनपुर के गीच चल रही प्राइवेट बसो के मालिको का बोलबाला
तब नजर आया जब गत 30जनवरी 2020 को शाम 5:20 बजे प्राइवेट बस संख्या 2UP81 BT 3161. ने उत्तर प्रदेश आर0 बी0 न्यूज इण्डिया के उत्तरप्रदेश प्रमुख शिवेन्द्र सिंह सेंगर के छोटे भाई
प्रदीप सिंह की मोटर साइकिल सं0.UP 78 DR 1787 मे जोरदार टक्करमार दी और बस
डाइवर बस लेकर भीखेपुर की तरफ भाग गया। उक्त घटना की सूचना चौकी इंचार्ज बबाइन
को फोन के माध्यम से दी गयी लेकिन कोई भी कार्यवाई नही हुए बस मालिको का वोल वाला
तब नजर आया जब शिवेन्द्र सिंह ने उक्त घटना का लिखित प्रर्थना पत्र बस चालक तथा बस
के खिलाफ थाना अयाना में दिनांक 01फरवरी2020 को थानाअध्यक्ष महोदय को दिया
प्रार्थना पत्र दिये आज 04 दिन बीत जाने के बाद भी उक्त प्रर्थना पत्र को अमल में नही लाया गया
और न ही रिपोर्ट दर्ज की जब कि दुर्घटना करने वाली बस बबाइन चौकी के सामने से दिन में
दो चार वार गुजरती है। थाना तथा चौकी में दिये गये प्रर्थना पत्र पर कोई असर नजर नहीं आ
रहा है। और ना ही रिपोट दर्ज की जा रही है। जिससे अवैध रूप से डग्गामारी कर रहे बस
मालिको के होसले सतवे आसमान पर है।
नीरज पोरवाल जिला सवाददाता औरैया