Shivendra singh sengar
उत्तर प्रदेश में भारतीय डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत की है। इसके लिए डाक विभाग ने बृहद कार्य योजना तैयार की है,इसकी सफलता के लिए नगर के मुख्य पोस्ट ऑफिस समेत तहसील क्षेत्र के सभी उप डाकघरों में सात फरवरी को कैम्प लगाकर आईपी बैंक खाता खोले जाएंगे l
डाक अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग ने पूरे देश में आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम योजना शुरू कर दी है। इस योजना के तहत ग्राहक बैंक खाते का पैसा किसी भी डाकघर से निकाल सकते है। बस ग्राहक का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए। यह योजना पूरे भारत में लागू हुई है। उन्होंने बताया कि विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के एक साल पूरा होने के अवसर पर यह योजना आरम्भ की गई है तथा उन्होंने मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहक का देश के किसी भी कोने या किसी भी बैंक में खाता हो डाकघर के जरिए पैसा निकाल सकता है व किसी भी बैंक से पैसा अपने के खाते में ट्रांसफर कर सकता है । माइक्रो एटीएम की पुल मनी सुविधा से दूसरे बैंकों से पैसा आसानी से घर बैठे ट्रांसफर करवा सकते हैं। AEPS अगर ग्राहक ब्रांच आफिस या विभाग के 300 मीटर के दायरे में लेनदेन करता है, तो सुविधा निशुल्क होगी। इससे दूरी होने पर डोर स्टेप चार्ज लगेगा। ग्राहक का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है। ग्राहक का खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में भी हाेना चाहिए। गांव हो या शहर हर जगह अब बैंकिंग की सुविधा बेहद आसान होगी। साथ ही बैंक की लंबी कतारों से परेशान लोगों को भी राहत मिलेगी। इसके लिए सिर्फ आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी। अब आधार कार्ड से बैंक खाते का पैसा अपने नजदीकी डाकघर से भी निकाल सकेंगे।