ग्राम टोड़ा करैरा में होगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
करैरा।
तहसील से 5 किलोमीटर दूर हाईवे पर स्थित ग्राम टोडा करैरा में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
टूर्नामेंट प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 16 फरवरी रविवार को प्रातः 10:00 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी राजा भैया परिहार, विशिष्ट अतिथि अंकुर पेंटर (राष्ट्रीय संयोजक भारतीय कलाकार संघ), कवि शिवम यादव (प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी भारतीय कलाकार संघ मध्य प्रदेश), रूपेंद्र यादव काली पहाड़ी, अरुण यादव (छेवला खिरिया) इंदौर, सहित क्षेत्र के सभी युवा साथी मौजूद रहेंगे।
टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम टोडा करेरा में गिर्राज ढाबा के सामने, हाईवे से 500 मीटर अंदर गुलटा रोड,श्री खदई बाबा खेल मैदान,टोड़ा करैरा पर किया जाएगा। यह आयोजन ग्राम के सभी क्रिकेट प्रेमी युवा साथियों के सहयोग से किया जा रहा है आयोजक मंडल ने अधिक से अधिक क्रिकेट प्रेमी युवाओं को अपनी टीम के साथ उपस्थित होने का अनुरोध किया है