औरेया: वर्चस्व की लड़ाई में BSP नेता मंजुल चौबे सहित 2 की मौत, सपा MLC कमलेश पाठक हिरासत में
Auraiya
उत्तर प्रदेश के औरेया (Auraiya) जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई है। मृतक बहुजन समाज पार्टी नेता की बहन बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है। इस गोलीबारी में बसपा नेता मंजुल चौबे सहित कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
सपा mlc कमलेश पाठक, उनके भाई व उनके साथियों पर लगा गोली मार कर हत्या करने का आरोप, अधिवक्ता और उसकी बहन की दर्दनाक मौत, दिनदहाड़े गोली कांड से कोतवाली क्षेत्र में मचा हड़कम्प, सदर कोतवाली क्षेत्र के मंगलम गेस्ट हाउस के पास की घटना।
खबर है कि दोनों पक्षों की तरफ से हुई फायरिंग में मंजुल चौबे और उनकी बहन सुधा की गोली लगने से मौत हो गई है। आरोप है कि कमलेश पाठक के पक्ष से संतोष पाठक ने अपनी लाइसेंसी राइफल से मंजुल चौबे और उसकी बहन पर फायर कर दिया। फिलहाल, गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं इस घटना के संबंध में पुलिस ने सपा एमएलसी को हिरासत में ले लिया है।