तीन जनपदों की पुलिस सुरक्षा में कोर्ट में पेश हुए सपा एमएलसी व अन्य हत्यारोपी
औरैया, जिले में रविवार को मोहल्ला नारायणपुर में दो पक्षों में विवाद के बाद चली गोली में दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया गया था। सोमवार को पुलिस द्वारा उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। इसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद न्यायालय में सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पेशी होने के बाद उन्हें जिला कारागार इटावा भेज दिया गया।
बताते चलें कि रविवार को मोहल्ला महावीर गंज में स्थित एक मंदिर के विवाद में एमएलसी कमलेश पाठक व उनके भाइयों समेत छह लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया था।
जिन्हें सोमवार को पुलिस ने 50 सैया युक्त अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।
इसके उपरांत भारी पुलिस बल के बीच सभी हत्या के आरोपियों को कोतवाली ले जाया गया। जहां से लिखा पढ़ी पूरी करने के बाद भारी सुरक्षा बल व तीन जनपदों की पुलिस के साथ न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय में सपा एमएलसी श्री पाठक की पेशी के दौरान बाहर बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे और सुरक्षा की दृष्टि से कचहरी परिसर के बाहर भारी पुलिस फोर्स