गोरमी
संवाददाता सौरभ जैन दैनिक आचरण गोरमी-: मंगलवार के दिन भिंड कलेक्टर तथा एसपी द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया जिसमें कहा गया कि भिंड जिले की संपूर्ण जनता से निवेदन किया गया कि बुधवार के दिन 1 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन निर्धारित किया गया है जिसको लेकर आप सभी लोग किसी प्रकार से घर से ना निकले तथा किराना और सब्जी की भी दुकानें संपूर्ण लोक डाउन में बंद रहेंगी वीडियो वायरल होने के बाद से ही गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत तहसीलदार शिवदत्त कटारे एस आई जितेंद्र जादौन ने अपनी-अपनी पार्टी बनाकर रात में ही गोरमी नगर के संपूर्ण नगर में तथा गोरमी के आसपास सभी गांवों में अलाउंस कर दिया की बुधवार के दिन 1 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन है कोई भी व्यक्ति अगर घर के बाहर घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी जिसको लेकर आज गोरमी नगर में तथा आसपास के गांवों में सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा तथा कुछ लोग बेवजह घूमते पाए गए उन पर गोरमी में प्रशासन ने बलपूर्वक उन्हें घर वापस पहुंचाया तथा कुछ मोटरसाइकिल सवारों की भी हवा निकाली गई इस पूरे मोर्चे को गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत एसआई जितेंद्र जादौन तथा तहसीलदार शिवदत्त कटारे नगर में समय-समय पर तथा आसपास के गांव में गश्त करते हुए दिखाई दिए तथा ऐसा ही सुरजीत तोमर बुधारा पुल पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर अनावश्यक लोगों को घर वापसी पहुंचाते रहे