दतिया। आदिवासी मजरा अदेशपुरा ग्राम पंचायत जिला दतिया में आगरा उत्तरप्रदेश से आए 48 व्यक्तियों की सूचना मिलने पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया दिनेश खटीक न्यायाधीश के निर्देशन में पैरालीगल वोलेंटियर रामजीशरण राय ने कोरोना कंट्रोल रूम में मनोज द्विवेदी को दी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित दल द्वारा अदेशपुरा मजरा पर पहुँचकर आगरा उत्तरप्रदेश से आए मजदूर महिला पुरूष व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उपस्थित सभी को समाइस देकर पम्पलेट वितरित किये गए।
उक्त स्वास्थ्य परीक्षण व जागरूकता प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग के दल में डॉ. आलोक श्रीवास्तव, एमपीएस अभिलाष यादव, सरपंच हरीराम जाटव के साथ ही पीएलव्ही रामजीशरण राय, अशोककुमार शाक्य, सरदार सिंह गुर्जर व पीयूष राय सम्मिलित रहे। शंकर आदिवासी, दिनेश आदिवासी, राजेश आदिवासी, मनका आदिवासी, डरू आदिवासी, कुंती आदिवासी, माया आदिवासी, मालती आदिवासी आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पीएलव्ही रामजीशरण राय ने दी।